मुझे गर्व है कि मैं हूं राजस्थान का मुख्यमंत्री, हमारे यहां हर घर में देशभक्ति का जज्बा- गहलोत: विजय दिवस के मौके पर शहीदों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि, अमर जवान ज्योति पर हुआ विजय दिवस समारोह, सीएम गहलोत ने कहा- मुझे गर्व है कि मैं राजस्थान का मुख्यमंत्री हूं, हमारे यहां शहीद के परिजन अपने अन्य बेटों को सेना में भेजने के लिए रहते हैं तैयार, इंदिरा गांधी ने दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति को चुनौती देकर बना दिया था बांग्लादेश, पाकिस्तान के कर दिए दो टुकड़े, अमेरिका की सेना की भी परवाह नहीं की, 90 हजार से सैनिकों को करना पड़ा सरेंडर, हमारी सरकार ने शहीदों को दिया है सम्मान, 31 दिसंबर 1971 तक के शहीदों के आश्रितों को नौकरी देने की है तैयारी’, सीएम गहलोत ने 1971 के हालातों पर डाला प्रकाश, बोले- ‘देश को अखंड रखने के लिए इंदिरा गांधी ने दी शहादत, धर्म के नाम पर मुल्क बना पाकिस्तान, पड़ोसी मुल्क में सेना ने शासन किया भारत में नहीं, धर्म के नाम पर राजनीति करना आसान है, भड़काना आसान है, आग लगाना आसान है लेकिन बुझाना है मुश्किल, कृपा करके भविष्य के बारे में सोचिए, रशिया टूट गया, पाकिस्तान टूट गया, देश में स्थिति नाजुक है, हमारे देश में सभी धर्मों का सम्मान है, हमारे मुल्क की अलग है पहचान, धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों का आनी चाहिए शर्म, हिंदू राष्ट्र की बात की जा रही है, क्या हाल होगा सोचना चाहिए, BJP-RSS रहेगी हम भी रहेंगे विचारधारा की है लड़ाई’