‘सचिन पायलट की पीड़ा से मैं हूं अच्छे से वाकिफ- ज्योतिरादित्य सिंधिया’ – दो दिवसीय दौरे पर इन्दौर पहुंचे राज्यसभा सांसद सिंधिया, राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- सचिन मेरे मित्र हैं जो पीड़ा उन्होंने उठाई है, उससे मैं ही नहीं सब वाकिफ हैं, कांग्रेस अपने घर को बचाने की इतनी देर बाद कर रही है कोशिश, कांग्रेस में हमेशा से काबिलियत पर चलाया जाता है प्रश्न, यह है बहुत दुख की बात और मेरे सहभागी सचिन पायलट के साथ भी हुआ है यही

Sachin Pilot and Scindia
Sachin Pilot and Scindia
Google search engine