BJP की सांसद हूं और बनी रहूंगी, अब निभा रही हूं पुत्री धर्म- मौर्य के समर्थन में आईं बेटी संघमित्रा: सपा प्रत्‍याशी और पिता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के लिए भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य का चुनाव प्रचार जारी, छठे चरण से पहले यूपी में भाजपा को अपनी ही पार्टी की सांसद के तेवरों से होना पड़ रहा दो-चार, BJP सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा- ‘पहले पार्टी धर्म निभाया और अब निभा रही हैं पुत्री होने का धर्म’, योगी सरकार के पूर्व मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट से बतौर सपा उम्‍मीदवार हैं चुनाव मैदान में, स्‍वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव के बाद संघमित्रा ने फेसबुक लाइव के जरिये रखी अपनी बात- ‘पिता के रोड शो पर हमला करने वाले भाजपा प्रत्याशी और नेताओं पर होनी चाहिए कार्रवाई, हमले की जानकारी मिली तो कुशीनगर से फाजिलनगर जाते समय बेवली बाजार में मुझे भी घेरा गया, अभद्रता करने वाले लोग नहीं है शीर्ष नेतृत्व की सुनने वाले, मुझे प्रताड़ित करने वालों पर अब होनी चाहिए कार्रवाई, मैंने कहा था कि नहीं जाऊंगी पिता के प्रचार में, मगर अब कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता स्वामी प्रसाद का दे साथ, मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूं, मैं भाजपा की सांसद हूं और बनी रहूंगी, मुझे किसी की सलाह की नहीं है जरूरत, बदायूं की जनता के वोट से चुनकर मैं गई संसद में, किसी की दयादृष्टि वाली नहीं हूं सांसद, न पार्टी से इस्तीफा दूंगी और न सांसदी से’ सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव मामले में उनकी सांसद बेटी संघमित्रा और बेटे अशोक मौर्य के खिलाफ दर्ज हुआ है नामजद मुकदमा

मौर्य के समर्थन में उतरीं बेटी संघमित्रा
मौर्य के समर्थन में उतरीं बेटी संघमित्रा
Google search engine

Leave a Reply