हुड्डा ने अपनी ही पार्टी की गहलोत सरकार पर उठाए सवाल- राजस्थान में कृषि महंगा सौदा, किसानों को दें राहत: महंगाई हटाओ रैली में हिस्सा लेने जयपुर पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के लिए राज्य सरकारों के VAT को ठहराया जिम्मेदार, राजस्थान में सबसे महंगे पेट्रोल-डीजल के मुद्दे पर गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा- ‘राजस्थान में कृषि का सौदा पहले भी महंगा था और आज भी है महंगा, क्योंकि पेट्रोल-डीजल पर वैट है ज्यादा, आज हालात ये हैं कि किसान की बढ़ रही है लागत और घट रही है आमदनी, इसलिए सभी राज्य सरकारों को वैट कम कर किसानों को देनी चाहिए राहत, पेट्रोल-डीजल की कीमतें ज्यादा होने का कारण यह है कि कई राज्यों में है वैट ज्यादा, पहले हरियाणा में डीजल देश में था सबसे सस्ता, हरियाणा में वैट था 9.25 फीसदी, अब हरियाणा में भी लगा दिया गया है 18 फीसदी से ज्यादा वैट, जिन राज्यों में वैट ज्यादा है, उन्हें घटाना चाहिए, जिससे किसानों को मिल सकते राहत’, हुड्डा के बयान के निकाले जा रहे हैं सियासी मायने, दिल्ली में होने वाली महारैली जयपुर शिफ्ट होने का बड़ा कारण थे हुड्डा, भूपेन्द्र हुड्डा ने भीड़ जुटाने के मसले पर खड़े कर दिए थे हाथ, इसके चलते रैली के जयपुर शिफ्ट होने की है चर्चा, आलाकमान ने सीएम गहलोत पर भरोसा जताते हुए जयपुर में की रैली की घोषणा, इससे चलते हुड्डा के निशाने पर तो नहीं आ गए सीएम गहलोत

हुड्डा ने अपनी ही पार्टी की गहलोत सरकार पर उठाए सवाल
हुड्डा ने अपनी ही पार्टी की गहलोत सरकार पर उठाए सवाल
Google search engine