25 साल पहले शरद पवार ने कहा था बीजेपी नहीं चाहती देश में एकता, बस हमें समझने में लगी देर- राउत: गठबंधन से अलग होने के बाद से ही शिवसेना के निशाने पर है भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना सांसद संजय राउत ने दो दशक से अधिक समय तक दोस्ती के बाद अब भारतीय जनता पार्टी को बताया है विभाजनकारी, NCP प्रमुख शरद पवार के द्वारा राजनीतिक रैलियों में दिए गए भाषणों पर बनी पुस्तक ‘नेमकेची बोलाने’ के विमोचन अवसर पर बोले संजय राउत- ‘करीब 25 साल पहले शरद पवार ने कहा था कि बीजेपी नहीं चाहती है देश में एकता, इसका तरीका है विभाजनकारी, हमें दो साल पहले हुआ इसका अहसास, बीजेपी की नीतियां हैं प्रतिगामी जो ले जाएंगी देश को पीछे, किताब का नाम है इतना अच्छा कि हमें इसे पीएम मोदी को करना चाहिए गिफ्ट, उन्हें कुछ चीजें जानने की है आवश्यकता’