हेमाराम लेंगे राजनीति से सन्यास! दिए संकेत, कहा- अब शांति में ही भलाई, बेटी सुनीता को रण में उतारने की तैयारी: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खास सिपहसालार और वन एवं पयार्यवरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कही अपने राजनीतिक संन्यास की बात, शनिवार को बालोतरा वाटर पॉल्यूशन निवारण कंट्रोल ट्रीटमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह शिरकत करने पहुंचे थे हेमाराम, अपने सम्बोधन में चौधरी ने कहा- ‘आठ बार लड़ चुका हूं चुनाव, और यह था मेरा अंतिम चुनाव, अब शांति में ही है भलाई, सरकारी नौकर भी एक उम्र के बाद हो जाता है रिटायर, अब हो गई है मेरी भी उम्र,’ वहीं दूसरी तरफ बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हेमाराम चौधरी की बेटी सुनीता चौधरी को किया जा रहा है प्रचारित, गुड़ामालानी का भावी विधायक बताते हुए सोशल मीडिया पर की जा रही हैं पोस्ट, ऐसे में हेमाराम चौधरी के आगे चुनाव न लड़ने के बयान को भी देखा जा रहा है इसी से जोड़कर, कयास लगाए जा रहे है कि चौधरी 2023 में अपनी जगह अपनी बेटी को उतरेंगे विधानसभा के चुनावी रण में

orig 49 1 1637450913
orig 49 1 1637450913
Google search engine