मंत्री हेमाराम चौधरी ने बाड़मेर की जनसभा में परसराम मदेरणा और सचिन पायलट को लेकर दिया बयान, हेमाराम चौधरी के बेटे की याद में बनाए गए हॉस्टल के लोकार्पण के बाद हुई सभा में चौधरी ने रखी अपनी बात, हेमाराम चौधारी ने सभा में कहा- मैं परसराम मदेरणा के साथ रहा और आज भी हूं, मुझे मारवाड़ का किसान नेता बनाकर उनसे तोड़ने का किया प्रयास लेकिन मैं समझ गया, शिवचरण माथुर को मैने कहा था कि जिधर परसराम मदेरणा,उधर मैं, शीशराम ओळा हों या सचिन पायलट या फिर मेरी खुुद की गुड़ामालानी की जनता, जिसके साथ मैं रहा हूं कायम और रहूंगा, चाहे मेरा कितना भी हो जाए नुकसान, आगे चौधरी ने कहा- मैं सचिन पायलट का हूं ऋणी कि उन्होंने मेरे बेटे के निधन बाद मुझे एक बार नहीं बार-बार संभाला, टूटने नहीं दिया, मेरे लिए मायने नहीं रखता पद, विश्वास है बड़ी बात