क्या ‘आप’ के हो गए हुड़ला? महवा के ‘लाल’ ने दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल से की मुलाकात: महवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, कल मनीष सिसोदिया से भी हुई थी हुड़ला की मुलाकात, आज सिसोदिया ने हुड़ला की करवाई केजरीवाल से मुलाकात, जानकार सूत्रों ने दिए संकेत, राजस्थान में आप का चेहरा हो सकते हैं हुड़ला, डेढ़ घंटे की मुलाकात ने कई अटकलों को दी हवा, हालांकि हुड़ला की ओर से इस मुलाकात पर नहीं दिया गया कोई बयान, कभी बीजेपी का झंडा उठाने वाले हुड़ला ने इस बार महवा से निर्दलीय जीता था चुनाव, पूर्वी राजस्थान के दिग्गज किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी को दी थी मात, गहलोत सरकार को समर्थन देने वाले हुड़ला को अभी कुछ दिन पहले मिली थी जान से मारने की धमकी, गहलोत सरकार की ओर से हुड़ला को दी गई है अतिरिक्त सुरक्षा, अब हुड़ला के नए मूव पर है सभी की नजरें
RELATED ARTICLES