Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने ली राजस्थान के राज्यपाल की शपथ, जानिए उनकी...

हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने ली राजस्थान के राज्यपाल की शपथ, जानिए उनकी जीवनी

Google search engineGoogle search engine

राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने ली राजस्थान शपथ, मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने दिलवाई शपथ, हरिभाऊ बागड़े का 17 अगस्त 1945 को हुआ था जन्म, महाराष्ट्र के औरंगाबाद के चित्तेपिंपळगांव में हुआ हरिभाऊ जन्म, महाराष्ट्र में सादगी और कर्मठ नेता के रूप में हरिभाऊ ने बनाई पहचान, जबरदस्त जनसंपर्क वाले और अपने क्षेत्र के लोगों में खासे लोकप्रिय हरिभाऊ, सफेद कुर्ता, धोती और सिर पर गांधी टोपी है हरिभाऊ बागड़े की पहचान, महज 13 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े थे हरिभाऊ, 1965 से 1969 तक संघ के मुखपत्र साप्ताहिक ‘विवेक’ में हरिभाऊ ने किया काम, 1967 से 1972 तक औरंगाबाद में जनसंघ के लिए कार्यकर्ता के रूप में हुए समर्पित, आपातकाल के वक्त भी संघ और जनसंघ के नेताओं की खूब मदद की, साथ ही पत्रकार के रूप में आपातकाल की रोज की खबरें भी पहुंचाते थे जनता तक, ऐसे में धीरे-धीरे अपने क्षेत्र की जनता में खासे लोकप्रिय हुए हरिभाऊ, हरिभाऊ बागड़े ने अपने क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में ‘दूध सोसायटी’ की भी स्थापना की, चीनी मिल में क्षेत्र के लोगों को रोजगार दिलाने का भी काम किया बखूबी, देवगिरी नागरी सहकारी को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं हरिभाऊ, 6 बार विधायक रहे हैं हरिभाऊ बागड़े, 1985, 1990, 1995 और 1999 में औरंगाबाद पूर्व से चुने गए थे विधायक, जबकि फुलंब्री विधानसभा से 2014 और 2019 में जीता विधायकी का चुनाव, 2019 में कांग्रेस के कल्याण काले को 1 लाख से अधिक वोटों से हराया चुनाव, महाराष्ट्र सरकार में दो बार मंत्री भी रह चुके हरिभाऊ बागड़े, 1995 से 1997 तक हॉर्टिकल्चर और रोजगार गारंटी मंत्री बने, 1997 से 1999 तक फूड और सिविल सप्लाई मंत्री बने, 2014 से लेकर 2019 तक महाराष्ट्र विधानसभा में रहे स्पीकर, स्वच्छ छवि वाले हरिभाऊ ने हमेशा खुद से ज्यादा दी काम को तवज्जो, अब बने राजस्थान के महामहिम

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img