कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट आज रहे अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक के दौरे पर, इस दौरान पायलट ने की पत्रकारों से बातचीत, पूर्व विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा की भाजपा से कांग्रेस में वापसी व शांति धारीवाल द्वारा सदन में मांगी गई माफी पर बोले पायलट, खिलाड़ी लाल बैरवा की कांग्रेस में वापसी से जुड़े सवाल पर पायलट ने कहा- इसमें नहीं है कोई आश्चर्य, कई और भी नेता होंगे जो गए थे, ऐसे नेता जो वहां सिस्टम में नहीं बैठ पा रहे थे फिट, ऐसे और नेता भी आयेंगे वापस, कांग्रेस की विचारधारा है सबको साथ लेकर चलने की, कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक शांति धारीवाल द्वारा विधानसभा में मांगी गई माफ पर पायलट ने कहा- शांति धारीवाल ने उस प्रकरण पर मांग ली है माफी, स्पीकर ने सुना दिया है अपना निर्णय, मैं मानता हूं कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी दल का हो, उसके लिए अशोभनीय भाषा और शब्दावली का चयन है बहुत महत्वपूर्ण, सामाजिक जीवन में यह है बहुत जरूरी, धारीवाल जी ने अपनी गलती पर मांग ली है माफी, अब बात हो गई है खत्म, इन चीजों से बचा जाना चाहिए, इससे नई पीढ़ी में नहीं जाता अच्छा संदेश