‘वापिस लें कृषि कानून नहीं तो….’, हनुमान बेनीवाल की किसान आंदोलन पर अमित शाह को खुली चेतावनी, एनडीए छोड़ने की दी धमकी, बोले नागौर सांसद बेनीवाल- चूंकि RLP एनडीए का घटक दल, लेकिन रालोपा की ताकत किसान व जवान, इसलिए इस मामले में त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो किसान हित में एनडीए का सहयोगी दल बने रहने के विषय पर करना पड़ेगा पुनर्विचार, देश मे चल रहे किसान आंदोलन की भावना को देखते हुए तीनों कृषि बिल वापिस लेने, स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू करने और किसानों को दिल्ली में त्वरित वार्ता के लिए उनकी मंशा के अनुरूप उचित स्थान दिए जाने की मांग
RELATED ARTICLES