भीलवाड़ा में गरजे सांसद हनुमान बेनीवाल, फिर साधा सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे पर निशाना, दोनों नेताओं को दी एक ही पार्टी में रहने की सलाह, कहा- वसुंधरा राजे के विधायकों की वजह से ही बची गहलोत की सरकार, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बंगला नंबर 13 का किया जिक्र, बोले सांसद बेनीवाल- वसुंधरा राजे के बंगले को बचाने के लिए अदालत के फैसले के खिलाफ जाकर गहलोत ले आए नया नियम, कृषि बिलों को बताया किसान विरोधी, बिलों में सुधार न होने पर दिल्ली की तक रैली निकाले जाने की दी चेतावनी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी साधा निशाना