श्रीगंगानगर के घड़साना में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की जन हुंकार रैली, रैली में गरजे पार्टी प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, भाजपा-कांग्रेस पर जमकर छोड़े शब्दबाण, सांसद बेनीवाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की लड़ाई है भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों से, भाजपा-कांग्रेस दोनों की सरकारों में हुआ है जमकर भ्रष्टाचार, प्रदेश के लोग डरते है थानों में जाने से, बजरी, जिप्सम माफियाओं ने राजस्थान को बना रखा है अपना गढ़, राजस्थान में सरेआम हो रहा है अवैध जिप्सम का कार्य, अग्निपथ योजना के खिलाफ हमारी पार्टी ने लड़ी लड़ाई, युवाओं के हित में यह लड़ाई आगे भी रहेगी जारी, श्रीगंगानगर जिले के घड़साना के विभिन्न स्थानीय मुद्दों को सांसद बेनीवाल ने उठाया रैली में, घड़साना को टोल मुक्त करवाने, घड़साना को नगर पालिका दर्जा दिलवाने का मुद्दा उठाया प्रमुखता से, हुंकार रैली में मेड़ता विधायक इंद्रा देवी बावरी, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खिवसर विधायक नरायण बेनीवाल रहे सहित पार्टी पधाधिकारी रहे मौजूद