पूनियां हत्याकांड में बॉडी डिस्पोज के नोटिस पर भड़के बेनीवाल, हजारों समर्थकों के साथ किया जयपुर कूच: नमक कारोबारी जयपाल पूनिया हत्याकांड के विरोध में जबरदस्त गरमाई प्रदेश की सियासत, नावां में आज तीसरे दिन के धरने के दौरान प्रशासन ने परिजनों को बॉडी डिस्पोज का दिया नोटिस, इस पर नाराज हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- हिम्मत है तो करके दिखाएं बॉडी डिस्पोज, जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी धरना रहेगा जारी, इसके बाद RLP सुप्रीमो बेनीवाल ने सरकार और प्रशासन को सभी मांगें मानने के लिए आधे घंटे का दिया अल्टीमेटम, जैसे ही आधे घंटे का समय पूरा हुआ बेनीवाल ने मंच पर सभी से चर्चा कर समर्थकों के साथ जयपुर कूच का कर दिया एलान, शाम 5.15 बजे सांसद बेनीवाल के नेतृत्व में आरएलपी व भाजपा नेताओं ने जयपुर के लिए कर दिया कूच, इस दौरान RLP सुप्रीमो बेनीवाल ने सीएम आवास को घेरने की दी है चेतावनी, मिली जानकारी के अनुसार हनुमान बेनीवाल के साथ जयपुर कूच के इस काफिले में सैंकड़ो गाड़ियों में काफी संख्या में कार्यकर्ता हैं मौजूद, जल्द ही जयपुर पहुंचने वाला है सांसद बेनीवाल का काफिला

img 20220517 wa0194
img 20220517 wa0194

Leave a Reply