आधा देश भूखा है नौकरियां जा रही हैं, तो फिर हजार करोड़ की नई संसद क्यों? कमल हसन का सवाल: मशहूर फिल्म एक्टर-डायरेक्टर कमल हासन ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, हाल ही में 2 दिन पहले नए संसद भवन के शिलान्यास को लेकर बोले कमल हसन- जब कोरोना की वजह से आधा देश भूखा है और नौकरियां जा रही हैं, तो फिर हजार करोड़ की नई संसद क्यों? जब चीन की दीवार बनाने के दौरान हजारों लोगों की जान गई थीं, तब शासकों ने कहा था कि यह लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी था, आप किसकी रक्षा के लिए हजार करोड़ की संसद बना रहे हैं, चुने गए सम्माननीय प्रधानमंत्री कृपया जवाब दें’
RELATED ARTICLES