उग्र हो रहा गुर्जर आरक्षण आंदोलन 2020: इस बार आईएएस नीरज के पवन भी हुए फैल, सरकार के दूत के रूप में पहुंचे थे IAS नीरज के पवन, ट्रैक पर पहुँच गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला व अन्य गुर्जर नेताओं से की वार्ता, लेकिन नहीं बनी बात और फैल हुई वार्ता, अब उग्र होता दिख रहा गुर्जर आरक्षण आंदोलन, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने गुर्जरों से किया आव्हान, कहा- समस्त समाज से है मेरा अनुरोध कि सब करें आंदोलन, आप जहाँ है वहीं से इस आंदोलन में लें हिस्सा लें और इसे बनाएं सफल, वहीं आंदोलन ख़त्म करने की मांग को लेकर गुर्जरों का दूसरा दल मिलने पहुंचा कर्नल बैंसला, लेकिन उनकी भी कर्नल किरोडी से नहीं हो सकी मुलाक़ात

Gurjar Aandolan 2020
Gurjar Aandolan 2020

Leave a Reply