गुजरात मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की तबियत बिगड़ी, चक्कर खाकर गिरे मंच पर, लाया जा रहा अहमदाबाद: चुनाव प्रचार के लिए वडोदरा पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अचानक बिगड़ गई तबीयत अचानक, मंच पर रुपाणी को आए चक्कर और वो गिर पड़े वहीं पर, जिसके बाद आनन-फानन मुख्यमंत्री का शुरू किया गया इलाज, रूपाणी को सरकारी प्लेन के ज़रिए लाया जा रहा है अहमदाबाद, फ़िलहाल स्थिर बतायी जा रही है रुपाणी की तबियत, गुजरात में इन दिनों 6 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के लिए चल रहा है प्रचार, इसी के तहत मुख्यमंत्री विजय रुपाणी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे वडोदरा के निज़ामपुरा, इस दौरान अचानक रुपाणी को आ गए चक्कर और वो वहीं गिर गए मंच, माना जा रहा है कि सीएम विजय रुपाणी का हो गया था ब्लड प्रेशर डाउन