धीरे-धीरे दाम को बढ़ाना है हद से गुजर जाना है- तेल कम्पनियों द्वारा इस थीम पर कीमतों में बढ़ोतरी जारी: भारत में तेल कम्पनियां धीरे-धीरे रेट बढ़ाकर आम आदमी को दे रही हैं महंगाई का जोरदार झटका, दो हफ्ते में 13 बार पेट्रोल-डीजल के भाव में आया बड़ा उछाल, चुनाव के समय 137 दिन तेल की कीमतों में नहीं हुई बढ़ोतरी की सारी कसर अब हो रही पूरी, पिछली 22 मार्च से कीमतों में शुरू हुआ बढ़ोतरी का सिलसिला अब कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा, इसी कड़ी में आज फिर पेट्रोल की कीमत में 88 पैसे और डीजल की कीमत में 81 पैसे प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपये और डीजल हुआ 95.87 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 119.67 रुपये और डीजल हुआ 103.92 रुपये प्रति लीटर, वहीं चेन्नई में पेट्रोल 110.09 रुपये और डीजल 100.18 रुपये प्रति लीटर, इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 114.28 रुपये और डीजल हुआ 99.02 रुपये प्रति लीटर, वहीं जयपुर में अब पेट्रोल 117.15 रुपए जबकि डीजल की कीमत हुइब100.10 रुपए प्रति लीटर

img 20220405 084553
img 20220405 084553

Leave a Reply