केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के वायरल वीडियो पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कहा- राजस्थान की जनता के साथ मंत्री शेखावत की बेईमानी हो चुकी है उजागर, इससे ज्यादा कोई बात हो नहीं सकती, मंत्री शेखावत पूरी तरह हो चुके है एक्सपोज़, वो राजस्थान में केवल अपना राज बनाने के लिए प्रदेश की 13 जिलों में पेयजल और सिचाई के पानी को लेकर ERCP की योजना को नहीं कर रहे राष्ट्रीय परियोजना घोषित, दरअसल बीते दिन मंत्री शेखावत का एक वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल जिसमें वो कह रहे थे, राजेंद्र सिंह जी का राज बना दो, ERCP बना दूंगा, 46000 करोड़ दे दूंगा, बस राज बनवा दो, इस वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस नेता मंत्री शेखावत पर लगातार साध रहे है निशाना