बैठक के बाद रंधावा का बड़ा बयान, कहा- संगठन के मुद्दों पर हुई चर्चा, तो पायलट को लेकर कहा कि…

randhawa on pilot
randhawa on pilot

राजस्थान कांग्रेस को लेकर दिल्ली में केसी वेणुगोपाल के घर हुई अहम बैठक, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, तीनों सह प्रभारी रहे बैठक में मौजूद, बैठक के बाद रंधावा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- संगठन के विस्तार, विधानसभा चुनावों को लेकर हमारे द्वारा बनाई गई रणनीति हुई चर्चा, आगामी 1 और 2 जुलाई को हमारी सालासर में विधायक और विधायक प्रत्याशी रहे उनके साथ होगी बैठक, इसके बाद हमारी ब्लॉक अध्यक्षों के साथ होगी बैठक, उसके बाद मंडल अध्यक्षों का होगा सम्मेलन, इन बैठकों में हम डिटेल में कांग्रेस की मजबूती के लिए खुलकर करेंगे चर्चा, जुलाई के अंत में बूथ अध्यक्षों के साथ होगी हमारी बैठक, राजस्थान कांग्रेस को लेकर हमारी लगातार चलती रहेगी बैठके, संगठन के विस्तार को लेकर बची हुई लिस्ट आएगी जल्द, आज की हमारी बैठक थी इसी को लेकर, सचिन पायलट को लेकर बैठक में हुई कोई चर्चा के सवाल पर रंधावा ने कहा- हमें जो कहना था हमने कह दिया आगे निर्णय वो करेंगे

Google search engine