डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर ली चुटकी, स्पीकर से पूछा- पर्ची स्वीकार हुई या नहीं?

grch
grch

राजस्थान विधानसभा में भी आज गूंजा किरोड़ीलाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफा देने का मामला, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा में लंच ब्रेक से पहले किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर ली चुटकी, डोटासरा ने स्पीकर वासुदेव देवनानी से कहा कि आपने जो पर्ची व्यवस्था की है चालू, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन किरोड़ीलाल वाली भी बता दो इनकी पर्ची स्वीकार हुई कि नहीं हुई? यह सदन ही नहीं पूरा प्रदेश जानना चाहता है कि किरोड़ीलाल मीणा की पर्ची का क्या हुआ? जिस पर जवाब देते हुए स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा- सही समय पर सूचना आ जाएगी

Google search engine