कोरोना के दौर में सरकार का तंत्र मंत्र फेल, भाजपा सरकार ही ‘पाप की भागी’-अखिलेश: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का यूपी सरकार के कोरोना प्रबंधन पर हमला, अखिलेश का बयान-कोरोना महामारी के दौर में नहीं चल रहा भाजपा सरकार का कोई भी तंत्र-मंत्र, प्रशासन तो बेलगाम है, मुख्ममंत्री जी का कंट्रोल भी कहीं नहीं रह गया है, जिंदगियां दम तोड़ रही हैं, लोग तड़प कर मर रहे हैं. इस अमानवीय स्थिति में भी दवाओं, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और बेड़ की आपूर्ति के बहाने कुछ लोग जुटे हैं कालाबाजारी में, प्रशासन बना है मूकदर्शक, प्रदेश भर में स्वास्थ्य सिस्टम है ध्वस्त, इस अव्यवस्था के लिए भाजपा सरकार ही है पाप की भागी, अखिलेश यादव ने कहा-भाजपा का आपदा को अवसर में बदलने का काम धड़ल्ले से हो रहा है, निजी अस्पतालों में महंगी दरों पर भर्ती हो रही है, ऑक्सीजन की बाजार में भारी कमी है. अब सरकार ने जरूरतमंदों को भी सीधे बिक्री पर रोक लगाकर संकट को और दिया है बढ़ावा, आवश्यक दवाएं और इंजेक्शन अस्पतालों में हैं नहीं, पर चोर बाजार में हर चीज है उपलब्ध, प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो बनाया था स्वास्थ्य सिस्टम, उसे भी द्वेषवश भाजपा सरकार ने कर दिया कमजोर, अब भी उसी के भरोसे चल रहा है काम.

भाजपा सरकार ही 'पाप की भागी'-अखिलेश
भाजपा सरकार ही 'पाप की भागी'-अखिलेश

Leave a Reply