घूसकांड में फंसे IAS नीरज के पवन को प्रमोशन देकर सरकार ने चौंकाया, देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: राजस्थान में नए साल के मौके पर 103 अफसरों को पदोन्नति का तोहफा तो देर रात 46 आईएएस, 37 आईपीएस और 9 आईएफएस की तबादला सूची भी की गई जारी, राज्य सरकार ने न्यू ईयर पर अखिल भारतीय सेवाओं के 103 अफसरों का कर दिया प्रमोशन, पदोन्नत अफसरों में 43 आईएएस, 45 आईपीएस और 15 आईएफएस हैं शामिल, इसके साथ ही सरकार ने शुक्रवार देर रात 1:30 बजे एक आदेश जारी कर 46 आईएएस, 37 आईपीएस और 9 आईएफएस के किए तबादले, RSLDC में भ्रष्टाचार के मामले में घिरे हुए आईएएस नीरज के.पवन को प्रमोशन देकर लगाया गया बीकानेर का संभागीय आयुक्त, नीरज के साथ ही घूसखोरी के एक मुकदमे में नामजद आईएएस प्रदीप के. गवांडे को भी दी गई पदोन्नति, आईपीएस रूपिंदर संधू को लगाया गया अजमेर रेंज में आईजी, बात करें प्रमोशन की तो चार आईपीएस बने एडीजी, प्रदेश के चार आईपीएस अफसरों को पदोन्नति देकर बनाया है एडीजी, इनमें विशाल बंसल को एडीजी कम्यूनिटी पुलिसिंग, वीके सिंह को एडीजी ट्रैफिक, डॉ. हवासिंह घुमरिया को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एस. सेंगाथिर को एडीजी सिक्योरिटी के पद पर है लगाया, वहीं IAS अभय कुमार को प्रमोशन देकर बनाया गया एसीएस (होम), घूसकांड के आरोपी नीरज के पवन को बीकानेर संभागीय आयुक्त लगाने को लेकर सियासी गलियारों में भी चर्चाएं हो गई है तेज, भाजपा इस मामले को लेकर सरकार को घेरने की कर रही है तैयारी