राजस्थान में ऑनलाइन जुए-सट्टे के खिलाफ सख्त होने जा रही है सरकार, खानी होगी जेल की हवा: प्रदेश में ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी को रोकने के लिए सख्त होने जा रही है गहलोत सरकार, इसके लिए शीघ्र ही राजस्थान पब्लिक गैंबलिंग (प्रिवेंशन) विधेयक 2021 लेकर आ रही है सरकार, इसके तहत प्रदेश में जुआ खेलते हुए और ऑनलाइन सट्टेबाजी में लिप्त पाए जाने पर खानी होगी जेल की हवा, जुआ, सट्टे को रोकने के लिये अलग-अलग धाराओं में सजा की अवधि और जुर्माने में बढ़ोतरी के कड़े प्रावधान किए हैं इस कानून में, चालू बजट सत्र में ही इस विधेयक को सदन में पास करने की तैयारी में है गहलोत सरकार, फिलहाल जुए, सट्टे पर दंड का नहीं है प्रावधान, लेकिन नए विधयेक के बाद सख्त होंगे प्रावधान, सरकार ने अपने इस नए विधेयक में ऑनलाइन जुआ और सट्टे को ऐसे संज्ञेय अपराधों की श्रेणी में रखा है, जिनमें कि ऐसे मामलों में जमानत प्रक्रिया होगी बहुत कठिन

605820 Rvidhansabha
605820 Rvidhansabha
Google search engine

Leave a Reply