नहीं खाली होगा सचिन पायलट, विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा का सरकारी बंगला! हाल ही में राजस्थान सरकार की ओर से उच्च न्यायालय में दिया गया था शपथ पत्र, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बंगला आवंटन के मामले में दिया था शपथ पत्र, शपथ पत्र में बताई गई केटेगिरी के आधार पर भी तीनों में से किसी का बंगला नहीं कराया जा सकता है खाली, सचिन पायलट जो केंद्र में रह चुके हैं मंत्री, पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह रह चुके हैं सांसद और दूसरी बार रहे हैं मंत्री, वहीं रमेश मीणा भी तीसरी बार विधायक और रह चुके हैं मंत्री भी, इस तरह तीनों हैं सरकारी बंगले में रहने के पात्र, इस तरह वसुंधरा राजे के बंगले को बचाने के लिए बनी पॉलिसी ने बचाया तीनों का बंगला, 14 जुलाई को हटाया गया था तीनों को मंत्री पद से, 2 महीने की मयाद के बाद 14 सितंबर तक खाली करना था तीनों को सरकारी बंगला, वहीं बंगला खाली नहीं करने पर 10 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से बनता है किराया

Img 20200914 Wa0210
Img 20200914 Wa0210

Leave a Reply