आम बजट 2021 अपडेट: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट किया पेश, बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, आज का बजट 6 स्तम्भों पर टिका है, यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पूर्व में कभी नहीं थी, 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या सहन किया उसका कोई उदाहरण नहीं, इस बार का बजट डिजिटल बजट है, ये ऐसे वक्त में आ रहा है जब देश की जीडीपी लगातार दो बार माइनस में गई है, लेकिन ये ग्लोबल इकोनमी के साथ ऐसा ही हुआ है, साल 2021 ऐतिहासिक साल होने जा रहा है, जिसपर देश की नजर है, मुश्किल के इस वक्त में भी मोदी सरकार का फोकस किसानों की आय दोगुनी करने, विकास की रफ्तार को बढ़ाने और आम लोगों को सहायता पहुंचाने पर है,

Ethlnfgvoaev77d
Ethlnfgvoaev77d
Google search engine

Leave a Reply