“गहलोत-वसुंधरा का गठजोड़ आ गया सामने, लोकतंत्र के सम्मान में सीएम गहलोत दें पद से इस्तीफा- बेनीवाल”, राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घमासान को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने साधा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना, कहा- राजस्थान में सरकार के मंत्री व सत्ता पक्ष के कई विधायक सीएम अशोक गहलोत की बाड़ेबंदी में हैं कैद, जनता शासन से है त्रस्त, किसान टिड्डी से हो रहे है परेशान, लोगों के नहीं हो रहे हैं काम, यह है लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान, जिसके जिम्मेदार है स्वयं गहलोत, अल्पमत के कारण अशोक गहलोत जी ने अपने अवसाद को कल निकाला मीडिया पर, बेहतर होगा वो अपने स्वास्थ्य को मध्यनजर रखते हुए लोकतंत्र के सम्मान में स्वयं आगे आकर दे पद से त्याग पत्र, सीएम गहलोत व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गठजोड़ खुलकर आ गया है जनता के सामने, दोनों ने मिलकर एक दूसरे के शासन में दोनों के भ्रष्टाचार पर डाला पर्दा

Img 20200716 Wa0098
Img 20200716 Wa0098
Google search engine