ashok gehlot
ashok gehlot

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, एक्स पर पोस्ट कर कहा- पिछले 6 महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें करीब 21 प्रतिशत हुई है कम, परन्तु पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुई है कोई कटौती, ऐसा लगता है कि भारत सरकार और तेल कंपनियां मिलकर लूट रही है आम आदमी की जेब, अगर कच्चे तेल की कीमतों के अनुरूप पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाई जाएं तो पेट्रोल की कीमत 10 रुपए एवं डीजल की कीमत 8 रुपए प्रति लीटर तक हो सकती हैं कम, राजस्थान की जनता के साथ तो एक तरह से हुई है दोगुनी ठगी दल, विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर यहां पेट्रोल-डीजल के दाम हरियाणा और गुजरात के बराबर की जाएंगी, परन्तु आज तक नहीं हुआ है ऐसा, राजस्थान की जनता जानना चाहती है कि मोदीजी की यह गारंटी कब होगी पूरी?

Leave a Reply