भँवरी देवी पर बयान देकर फंसी दिव्या मदेरणा, गहलोत के इस करीबी नेता ने लगाए गंभीर आरोप

breaking news
breaking news

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, आक्रामक अंदाज में बयान देने वाली राजस्थान कांग्रेस की नेता दिव्या मदेरणा आई अपनी ही पार्टी के नेता के निशाने पर, दिव्या मदेरणा ने एक मीडिया चैनल को दिया है इंटरव्यू, इस इंटरव्यू में उन्होंने प्रदेश की राजनीति से जुड़े कई मुद्दों को लेकर दिया है बेबाकी से जवाब, इंटरव्यू में दिव्या मदेरणा ने भँवरी देवी और उनके पिता से जुड़े कई सवालों का दिए जवाब, वही अब दिव्या मदेरणा के इस इंटरव्यू को लेकर गहलोत सरकार में राज्य मंत्री रहे कांग्रेस के नेता संदीप चौधरी ने साधा उनपर जबरदस्त निशाना, इसके साथ ही उन्होंने पीसीसी चीफ डोटासरा से निवेदन किया कि दिव्या मदेरणा के बयानों पर लगाई जाए तत्काल रोक, सोशल मीडिया पर हमला करते हुए संदीप चौधरी ने कहा- दिव्या मदेरणा जी आपको सबसे पहले दलित महिला भँवरी देवी जी के बच्चों व परिवार व समस्त दलित समाज से माफ़ी माँगनी चाहिए, क्योंकि आपके पिता महिपाल मदेरणा ने भँवरी देवी जी से जो दलित समाज से थी का कई वर्षों तक ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया ओर फिर उसके रेप ओर हत्या के चलते जेल गये, जिसकी वजह से 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में राजस्थान के समस्त दलित समाज ने कांग्रेस का विरोध किया जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस की 21 सीट आई…कांग्रेस नेता संदीप चौधरी ने आगे कहा- राजस्थान की जनता के दर्द है कि किसानों के सबसे बड़े नेता आदरणीय परसराम मदेरणा जी के आपके पिता जैसा बेटा हुआ जिन पर छात्र जीवन में भी मर्डर का आरोप ओर मंत्री रहते दलित महिला से दुष्कर्म ओर हत्या की वजह से जैल जाना पड़ा ओर कांग्रेस पार्टी को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013 में व फिर लोकसभा चुनाव 2014 में पुरे दलित समाज की नाराज़गी के चलते बड़ा नुक़सान हुआ, में कांग्रेस आलाकमान ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से आग्रह करूँगा कि दिव्या मदेरणा जी जिस प्रकार से मिडीया में बयान देती है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए क्योंकि इस तरह के उनके बयानों से कांग्रेस पार्टी का होता है नुक़सान

Google search engine

Leave a Reply