बांग्लादेश में हिन्दुओं के ख़िलाफ़ हो रही हिंसा पर बोले गहलोत- सरकार को करने चाहिए हिन्दुओं की सुरक्षा करने के प्रयास

ashok gehlot
ashok gehlot

बांग्लादेश में हिन्दूओं के ख़िलाफ़ हो रही हिंसा पर बोले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एक्स पर पोस्ट कर कहा- बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से धार्मिक अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ हो रही लक्षित हिंसा है बेहद निंदनीय, वहां की सेना और नई कार्यकारी सरकार को अविलंब इस हिंसा को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए एवं भारत सरकार तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भी वहां हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के करने चाहिए प्रयास, यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर है बेहद दुखदायी, क्योंकि जब 1971 में हमारी महान नेता इन्दिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को आजादी दिलवाई तब तरुण शांति सेना के माध्यम से मुझे भी भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र में आए शरणार्थियों के शिविरों में सेवा करने का मिला था अवसर, उस देश में सत्ता परिवर्तन के नाम पर शुरू हुए राजनीतिक बदलाव को धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा में बदलना है बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय

Google search engine