स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर ध्वजारोहण के दौरान आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पांचवी पंक्ति में बैठने पर हुआ विवाद, इस पर अब कांग्रेस के कई नेता बीजेपी पर साध रहे हैं निशाना, वही इसे लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जमकर भड़के, गहलोत ने सोशल मीडिया पर कहा- आजादी के बाद से स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर नेता प्रतिपक्ष के बैठने के स्थान को लेकर कभी विवाद नहीं हुआ क्योंकि हमेशा नेता प्रतिपक्ष को ससम्मान अग्रिम पंक्ति में स्थान दिया जाता था, आज लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को परंपरा अनुसार अग्रिम पंक्ति में ना बिठाकर पांचवीं पंक्ति में बिठाकर केन्द्र सरकार ने छोटी सोच का प्रदर्शन किया है, गहलोत ने आगे कहा- पूरा देश यह देख रहा है कि किस प्रकार लोकतांत्रिक परंपराओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं