जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर गहलोत-पायलट ने जताई खुशी, दी शुभकामनाएं: चार जिलों में सम्पन्न हुए जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव, जिला प्रमुख की तीन सीटों श्रीगंगानगर, बारां और करौली में कांग्रेस और कोटा में बीजेपी का हुआ कब्जा, कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जताई खुशी, सीएम गहलोत ने कहा- ‘4 जिलों में हुए पंचायतीराज चुनावों में 4 में से 3 जिला परिषदों में जिला प्रमुख एवं 30 में से 19 पंचायत समितियों में बने हैं कांग्रेस के प्रधान, यह जनता के कांग्रेस सरकार पर भरोसे का है प्रतीक, सभी नवनिर्वाचित जिला प्रमुखों एवं प्रधानों को बधाई एवं शुभकामनाएं तथा जनता का आभार,’ वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा- प्रदेश में हुए जिला प्रमुख चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार, श्रीगंगानगर से एआईसीसी सचिव कुलदीप इंदौरा, बारां से उर्मिला जैन भाया एवं करौली से शिमला देवी को जिला प्रमुख निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं,
साथ ही पंचायत समिति प्रधान के चुनावों में निर्वाचित हुए कांग्रेस के समस्त उम्मीदवारों को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, मैं आशा करता हूँ कि आप सभी कांग्रेस पार्टी की रीति–नीतियों एवं विचारधारा का अनुसरण करते हुए सदैव अपने क्षेत्र के विकास एवं जनसेवा के प्रति तत्पर रहेंगे’

img 20211223 wa0289
img 20211223 wa0289
Google search engine