सपोटरा पंचायत में खिला कमल, चुनाव प्रक्रिया में पुलिस के रवैये पर किरोड़ी मीणा ने जताई नाराजगी, दी चेतावनी: करौली के सपोटरा पंचायत समिति में लॉटरी से हुए प्रधान पद के निर्वाचन में बीजेपी की कमली देवी बनीं प्रधान, मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सफेदी देवी और भाजपा की कमली बाई को मिले 12-12 मत मिले, वहीं एक मत हो गया रिजेक्ट, इसके बाद हुई लॉटरी में भाजपा की कमली देवी हुई सपोटरा की प्रधान निर्वाचित, लेकिन निर्वाचन की प्रक्रिया में पुलिस के रैवेये को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने उठाए सवाल, नाराजगी जताते हुए डॉ किरोड़ी ने दी चेतावनी, कहा- सत्ता के मद में चूर गहलोत सरकार के मंत्री के इशारे पर सपोटरा के प्रधान को बदलने का किया गया भरपूर प्रयास, पर जनता के आशीर्वाद से हुई कमली देवी प्रधान निर्वाचित, सपोटरा में कमल खिलाने के लिए जनता जनार्दन का हृदय से आभार, बीजेपी के जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दबाव डालकर सपोटरा में प्रधानी के चुनाव को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की गई, भाजपा नेताओं एवं पंचायत समिति सदस्यों को पुलिस द्वारा डराया धमकाया गया और दर्ज किये गये केस भी, कार्यकर्ताओं पर ज्यादती नहीं की जाएगी बर्दाश्त, इस प्रकरण में लिप्त प्रशासन को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए नहीं तो सड़कों पर उतरकर करूंगा आंदोलन,’ सपोटरा पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा का है निर्वाचन क्षेत्र, इसलिए इस चुनाव पर टिकी थी सभी की निगाहें, पंचायत चुनाव में सपोटरा की 25 सीटों में से कांग्रेस को 11, भाजपा को 10, बसपा को 3 और निर्दलीय को मिली थी 1 सीट

img 20211223 wa0286
img 20211223 wa0286
Google search engine