Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़सपोटरा पंचायत में खिला कमल, चुनाव प्रक्रिया में पुलिस के रवैये पर...

सपोटरा पंचायत में खिला कमल, चुनाव प्रक्रिया में पुलिस के रवैये पर किरोड़ी मीणा ने जताई नाराजगी, दी चेतावनी: करौली के सपोटरा पंचायत समिति में लॉटरी से हुए प्रधान पद के निर्वाचन में बीजेपी की कमली देवी बनीं प्रधान, मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सफेदी देवी और भाजपा की कमली बाई को मिले 12-12 मत मिले, वहीं एक मत हो गया रिजेक्ट, इसके बाद हुई लॉटरी में भाजपा की कमली देवी हुई सपोटरा की प्रधान निर्वाचित, लेकिन निर्वाचन की प्रक्रिया में पुलिस के रैवेये को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने उठाए सवाल, नाराजगी जताते हुए डॉ किरोड़ी ने दी चेतावनी, कहा- सत्ता के मद में चूर गहलोत सरकार के मंत्री के इशारे पर सपोटरा के प्रधान को बदलने का किया गया भरपूर प्रयास, पर जनता के आशीर्वाद से हुई कमली देवी प्रधान निर्वाचित, सपोटरा में कमल खिलाने के लिए जनता जनार्दन का हृदय से आभार, बीजेपी के जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दबाव डालकर सपोटरा में प्रधानी के चुनाव को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की गई, भाजपा नेताओं एवं पंचायत समिति सदस्यों को पुलिस द्वारा डराया धमकाया गया और दर्ज किये गये केस भी, कार्यकर्ताओं पर ज्यादती नहीं की जाएगी बर्दाश्त, इस प्रकरण में लिप्त प्रशासन को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए नहीं तो सड़कों पर उतरकर करूंगा आंदोलन,’ सपोटरा पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा का है निर्वाचन क्षेत्र, इसलिए इस चुनाव पर टिकी थी सभी की निगाहें, पंचायत चुनाव में सपोटरा की 25 सीटों में से कांग्रेस को 11, भाजपा को 10, बसपा को 3 और निर्दलीय को मिली थी 1 सीट

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
पंचायत उपचुनाव में खींवसर की जनता ने भाजपा-कांग्रेस-बसपा के सामूहिक गठबंधन को नकारा- बेनीवाल: खींवसर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत नागड़ी व खुंडाला के पंचायत समिति वार्ड संख्या 17 में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए हुए उप चुनाव में RLP की फतह, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की उम्मीदवार पूनम सारण को विजयी होने पर मतदाताओं का आभार जताया, सांसद बेनीवाल ने पंचायत समिति सदस्य पद हेतु उप चुनाव में रालोपा को मिली जीत पर कहा- ‘भाजपा, कांग्रेस और बसपा ने सामूहिक गठबंधन करके आरएलपी के सामने लड़ा था चुनाव, कांग्रेस और बसपा के नेता फूल के चिन्ह के लिए वोट मांगते आए नजर’, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने भी मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा- ‘खींवसर की जनता उसी पर करती है भरोसा, जिसकी कथनी और करनी में नही होता अंतर और एक बार जनता ने आरएलपी के पक्ष में जोरदार मतदान करके भाजपा, कांग्रेस व बसपा के सामूहिक गठबंधन को नकारा’
Next article
जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर गहलोत-पायलट ने जताई खुशी, दी शुभकामनाएं: चार जिलों में सम्पन्न हुए जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव, जिला प्रमुख की तीन सीटों श्रीगंगानगर, बारां और करौली में कांग्रेस और कोटा में बीजेपी का हुआ कब्जा, कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जताई खुशी, सीएम गहलोत ने कहा- ‘4 जिलों में हुए पंचायतीराज चुनावों में 4 में से 3 जिला परिषदों में जिला प्रमुख एवं 30 में से 19 पंचायत समितियों में बने हैं कांग्रेस के प्रधान, यह जनता के कांग्रेस सरकार पर भरोसे का है प्रतीक, सभी नवनिर्वाचित जिला प्रमुखों एवं प्रधानों को बधाई एवं शुभकामनाएं तथा जनता का आभार,’ वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा- प्रदेश में हुए जिला प्रमुख चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार, श्रीगंगानगर से एआईसीसी सचिव कुलदीप इंदौरा, बारां से उर्मिला जैन भाया एवं करौली से शिमला देवी को जिला प्रमुख निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं,
साथ ही पंचायत समिति प्रधान के चुनावों में निर्वाचित हुए कांग्रेस के समस्त उम्मीदवारों को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, मैं आशा करता हूँ कि आप सभी कांग्रेस पार्टी की रीति–नीतियों एवं विचारधारा का अनुसरण करते हुए सदैव अपने क्षेत्र के विकास एवं जनसेवा के प्रति तत्पर रहेंगे’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img