गहलोत सरकार ने पुलिस बेड़े में किया बड़ा फेरबदल, 232 RPS अधिकारियों के किए तबादले, आदेश हुए जारी: बहुप्रतीक्षित राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों तबादला सूची आज हुई जारी, गहलोत सरकार के निर्देश पर देश शाम को पुलिस मुख्यालय ने 232 आरपीएस अफसरों की तबादला सूची की जारी, जिसके तहत RPS राजेश सिंह को सहायक कमांडेंट 10 वीं बटालियन आरएसी बीकानेर, नगेंद्र कुमार को सीओ बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़, अरुण कुमार को सीओ भवानी मंडी जिला झालावाड़, कैलाश कुमार को सीओ मावली जिला उदयपुर, नातिष जाखड़ को सीओ लाखेरी जिला बूंदी, गिर्राज प्रसाद मीणा को सीओ कैलादेवी जिला करौली, सज्जन सिंह को सीओ हिंडोली जिला बूंदी, रूद्र प्रकाश शर्मा को सीओ निवाई जिला टोंक, भवानी सिंह को सीओ नोखा जिला बीकानेर, मंगलेश चुंडावत को सीओ ग्रामीण जिला पाली, अनु विश्नोई को सीओ रायसिंहनगर जिला श्रीगंगानगर, योगेंद्र शर्मा को सीओ माउंट आबू जिला सिरोही, करण सिंह को सीओ शाहपुरा जिला भीलवाड़ा, मुनेश कुमार को सीओ गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर और जेठू सिंह को लगाया गया है सीओ पिंडवाड़ा जिला सिरोही

001 57 1524887173 309852 khaskhabar
001 57 1524887173 309852 khaskhabar

Leave a Reply