बीते रोज बुधवार को एसीबी ट्रेप को लेकर गहलोत सरकार के एडीजी एसीबी ने निकाला नया फरमान, एसीबी द्वारा ट्रेप के दौरान भ्रष्टाचारी अफसर-कर्मचारियों के नाम उजागर नहीं करने का दिया नया फरमान, एडीजी एसीबी हेमंत प्रियदर्शी का यह फरमान अपने आप ही आ रहा है संदेह के घेरे में, वहीं गहलोत सरकार के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ अब बीजेपी हो गई है हमलावर, दिग्गज भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने उठाए गहलोत सरकार के इस फरमान पर सवाल, साथ ही इस तुगलकी आदेश को वापस लेने की उठाई मांग भी, सरकारी आदेश को अफसरों को दिया गया तोहफा बताते हुए डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों को नए साल पर दिए तोहफे से हुआ साफ, कि भ्रष्टाचारियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है गहलोत सरकार, एसीबी में बैठे उन्ही के अफसरों के इस तुगलकी फरमान से भ्रष्टाचारियों के हौसले हैं सातवें आसमान पर, इस आदेश को तुरंत किया जाए समाप्त,’ बीजेपी सहित खुद कांग्रेस के कई मंत्री और विधायक उठा रहे हैं एडीजी एसीबी के इस आदेश के खिलाफ आवाज