गहलोत सरकार आंदोलित चिकित्सकों से वार्ता कर निकाले सकारात्मक हल- हनुमान बेनीवाल

hanuman beniwal
hanuman beniwal

राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स के समर्थन में एक बार सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, राजस्थान में RTH बिल निरस्त की मांग पर अड़े डॉक्टर, रविवार को डॉक्टर्स और सरकार के बीच हुई थी वार्ता, हालाँकि वार्ता रही बेनतीजा, आज सचिवालय में रविवार दोपहर में सीएस उषा शर्मा ने डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से की वार्ता, प्रतिनिधिमंडल में डॉ सुनील चुघ, डॉ रामदेव, डॉ राकेश, डॉ अर्चना सहित पहुंचे 10 डॉक्टर, मीटिंग में डॉक्टरों ने कहा- हमारा आंदोलन का मकसद नो टू आरटीएच है, बिल को निरस्त होने पर ही यह आंदोलन होगा खत्म, इसके बाद डॉक्टर मीटिंग से आ गए वापस, वही अब इसे लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, जल्द सकारात्मक हल निकालने को लेकर बेनीवाल ने कहा- राजस्थान में चिकित्सकों की हड़ताल से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं वेंटिलेटर पर आई हुई है,सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर मरीजों के हित में आंदोलित चिकित्सकों के साथ वार्ता करके मामले का सकारात्मक हल निकालने की जरूरत है !

Google search engine