275e146b 3e87 4aad 8547 2d4d1b9f5bb8
275e146b 3e87 4aad 8547 2d4d1b9f5bb8

राजस्थान में जल जीवन मिशन घोटाला मामले की अब सीबीआई करेगी जांच, प्रदेश की भजनलाल सरकार ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस मामले को लेकर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना, एक्स पर पोस्ट कर कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन में हर घर नल से जल पहुंचाने का उठाया बीड़ा, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने इसमें हाथ बंटाने की बजाय 900 करोड़ का किया घोटाला, ईडी-एसीबी के बाद अब सीबीआई ने इस मामले में दर्ज कर लिया है केस, मैंने पूर्ववर्ती सरकार से की थी इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग, लेकिन अशोक गहलोत ने इसे नहीं माना, क्योंकि उनके संरक्षण में ही घोटाला हुआ, FIR दर्ज करवाने के लिए मैंने अशोक नगर थाने पर दिया धरना भी, जहां से मुझे 22 जून 2023 को जबरन लिया गया हिरासत में, अब सीबीआई जांच करेगी और जल जीवन मिशन में करोड़ों के घोटाले में लिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी, चाहे वो कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों नहीं हो, मोदी जी के हर कंठ की प्यास बुझाने के पवित्र कार्य में घपला कर कांग्रेस ने किया है पाप, जिसकी सजा उसे भुगतनी ही होगी

Leave a Reply