‘…लोगों ने बायतु को पूरे तरीके से बना दिया था तालिबान’ रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान

breaking news
breaking news

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने दिया बड़ा बयान, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए भाटी ने कहा- 26 अप्रैल को मतदान के दिन तमाम लोगों ने बायतु को पूरे तरीके से बना दिया था तालिबान, कई अप्रिय घटना हुई, जिसकी मैं करता हूं निंदा, वहीं इसके साथ ही रविंद्र सिंह भाटी ने बायतु विधायक हरीश चौधरी पर हमला करते हुए कहा- नेताजी ने धरने पर बैठकर साजिश और षड्यंत्र किए, लेकिन वह रहे नाकाम, आगे भाटी ने कहा- 4 जून को आएगा ऐतिहासिक परिणाम, बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा की जीतेगी जनता, 26 अप्रैल को मैंने कई सारे उठाए थे ऑब्जेक्शन, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस एक होकर कर रही थी काम, मेरी रि-पोलिंग एप्लिकेशन को स्वीकार नहीं किया, शिकायतों को दोबारा संज्ञान में लेकर आएंगे, भाटी ने आगे कहा- जरूरत पड़ी तो चुनाव आयोग तक जाएंगे, तमाम जगह, जहां पर धांधली हुई है, वहां पर रि-पोलिंग होनी चाहिए

Google search engine