मंत्रीमंडल विस्तार अगले 10 दिन में कभी भी जबकि राजनीतिक नियुक्तियां उपचुनाव के बाद, ये हैं दावेदार: यूं ही नहीं थी सीएम अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र की मुलाकात, फरवरी के विधानसभा बजट सत्र में गहलोत की टीम नजर आएगी 10 ने चेहरों के साथ, इसके लिए जनवरी माह में ही होगा गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार, जिसमें कांग्रेस के 5 व निर्दलीयों से 3 और बसपा से आए विधायकों में से 2 की बन सकती है बात, कुछ राज्यमंत्रियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर किया जा सकता प्रमोशन तो वहीं कुछ का मंत्री पद छीनकर किया जा सकता है डिमोशन, मंत्रिमंडल विस्तार में साफ नजर आएगी सचिन पायलट की धाक, लेकिन राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर करना पड़ेगा सबको इंतजार, उपचुनाव से पहले कर दें नियुक्तियां तो खानी पड़ सकती है मात, इसलिए उपचुनाव के परिणामों के बाद ही होगी अब राजनीतिक नियुक्तियों पर बात, वहीं मंत्रिमंडल के लिए ये चेहरे माने जा रहे प्रमुख दावेदार:- बृजेंद्र ओला, हेमाराम चौधरी, दीपेंद्रसिंह शेखावत, मुरारी मीणा, रमेश मीणा व विश्वेंद्र सिंह, संयम लोढ़ा, महादेवसिंह खंडेला व मंजू मेघवाल, राजेंद्र गुढ़ा व जोगेंद्रसिंह अवाना

Img 20210118 Wa0125
Img 20210118 Wa0125
Google search engine