गांधीवादी नेता जयनारायण पूनिया का निधन, भाजपा और कांग्रेसी दिग्गजों ने जताया शोक: पूर्व कैबिनेट मंत्री और तारानगर के पूर्व विधायक जयनारायण पूनिया का निधन, हिसार के सप्रा अस्पताल में थे भर्ती,आज सुबह ली अन्तिम सांस, दोपहर 2 बजे होगा जयनारायण पूनिया का अन्तिम संस्कार, दिग्गज जाट नेता के निधन पर को कांग्रेस और भाजपा के दिग्गजों ने जताया शोक,  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक, गहलोत का ट्वीट, ‘भाजपा विधायक जयनारायण पूनिया के निधन का समाचार है दुखद,  इस कठिन समय में शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें यह आघात सहने की दें शक्ति और दिवंगत आत्मा को शांत प्रदान करें शांति’,  मैडम राजे ने भी जताई संवेदना- ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं तारानगर से पूर्व विधायक जय नारायण पूनिया जी के निधन का समाचार सुन मन है आहत, स्व.जयनारायण जी ने आजीवन लोगों की सेवा की और उनका लगभग 50 वर्ष का राजनैतिक जीवन क्षेत्र की जनता को रहा समर्पित’

images (17)
images (17)

Leave a Reply