‘गांधी हैं इच्छाधारी हिन्दू, सुविधा से पहनते हैं टोपी और लगाते हैं टिका’- मिश्रा का राहुल पर निशाना: अखिल महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का तीखा वार, बोले मिश्रा- ‘राहुल गांधी हैं इच्छाधारी हिंदू, वे अपनी सुविधा से लगाते हैं टोपी और टीका, धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और धार्मिक पर्यटन पर जाने के बाद वे इस तरह की करते हैं बात,’ इससे पहले RSS और बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले राहुल- ‘भाजपा और आरएसएस के लोगों ने पूरे देश में फैलाया है डर, आज इस देश के किसान भाजपा से डरे हुए हैं, महिलाएं डरी हुई हैं, ये लोग झूठे हिंदू हैं, ये हिंदू धर्म का प्रयोग करते हैं और करते हैं धर्म की दलाली’

मिश्रा का राहुल पर निशाना
मिश्रा का राहुल पर निशाना

Leave a Reply