कोरोना में अनाथ हो चुके बच्चों को नवोदय विद्यालयों में मिले मुफ्त शिक्षा- सोनिया ने लिखा PM मोदी को पत्र: कोरोना की दूसरी लहर के महाप्रकोप ने छीन लिया कई बच्चों के सिर से मां और बाप दोनों का साया, अनाथ हो चुके ऐसे बच्चों की चिंता करते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, सोनिया ने पीएम मोदी को दिया सुझाव, कोरोना के कारण अनाथ हो चुके ऐसे बच्चों को नवोदय विद्यालय में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का सुझाव, सोनिया ने पत्र में लिखा- महामारी के कारण हुई तबाही और प्रभावित परिवारों द्वारा झेली जा रही दिल दहला देने वाली त्रासदियों के बीच, छोटे बच्चों के एक या दोनों माता-पिता को COVID-19 से खोने की खबरें हैं सबसे मार्मिक, मेरे पति राजीव गांधी की सबसे महत्वपूर्ण विरासतों में से एक नवोदय विद्यालयों का है देशभर में है नेटवर्क, जिसकी अब पूरे भारत में हो चुके हैं 661 विद्यालय, ऐसे मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि उन बच्चों को नवोदय विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने पर करें विचार, जिन्होंने कोविड -19 महामारी के कारण माता-पिता या कमाई करने वाले माता-पिता दोनों को खो दिया है, मुझे लगता है कि एक राष्ट्र के रूप में, हम उन पर अकल्पनीय त्रासदी के बाद एक मजबूत भविष्य की आशा देने के लिए हैं उनके ऋणी

सोनिया ने लिखा PM मोदी को पत्र
सोनिया ने लिखा PM मोदी को पत्र
Google search engine