पूर्व मंत्री भैराराम सियोल ने पगड़ी रस्म कार्यक्रम पर समाज सुधार हेतु नई पहल की करी शुरुआत

Bhairaram Seoul
Bhairaram Seoul

पूर्व मंत्री भैराराम सियोल ने अपनी मां के निधन पश्चात पगड़ी रस्म कार्यक्रम पर की समाज सुधार के लिए नई पहल की शुरुआत, पूर्व मंत्री सियोल ने शोकसभा के दौरान मृत्यु भोज ना करके नशा मुक्त सामाजिक समारोह करके, सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए नई मुहिम की शुरुआत की, पूर्व मंत्री सियोल शोकसभा के दौरान अनावश्यक खर्चा ना करके ओसियां क्षेत्र की बेटियों को पढ़ाने के लिए 11 लाख रुपए की राशि का करेंगे खर्च, सियोल ने ओसियां क्षेत्र के कर्माबाई शिक्षण संस्थान में निजी आय से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की शुरुआत कर क्षेत्र और समाज के लिए कायम की नई मिसाल, श्रद्धांजलि सभा के दौरान पगड़ी रस्म के कार्यक्रम में जोधपुर जिले सहित ओसियां क्षेत्र के हजारों लोग व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, पूर्व मंत्री सियोल द्वारा समाज सुधार के इस कदम को लेकर हर कोई कर रहा है सराहना

Google search engine