पूर्वप्रधान रामचन्द्र मीणा के निधन पर सचिन पायलट ने जताया गहरा शोक, मीणा की एक तस्वीर की साझा: जमवारामगढ़ के पूर्व प्रधान रामचन्द्र मीणा का हुआ निधन, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जताई गहरी संवेदना, ट्वीट करते हुए कहा- ‘रामचन्द्र मीणा जी के निधन की खबर से अत्यंत व्यथित हूँ, मुझे हमेशा उनका स्नेह एवं सहयोग प्राप्त हुआ है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व इस कठिन समय में शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करे,’ इस दौरान पायलट ने शेयर की एक तस्वीर भी, रामचन्द्र मीणा द्वारा सचिन पायलट को दुलारते हुए तस्वीर साझा की पायलट ने

Evzdacjxyaqqbyb
Evzdacjxyaqqbyb
Google search engine