ममता के सामने लड़ेंगे शुभेंदु अधिकारी, 50 हजार से ज्यादा वोटों से ममता को हराने का कर चुके हैं दावा: बंगाल विधानसभा चुनाव के बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, नंदीग्राम से भाजपा ने ममता बनर्जी के सामने शुभेंदु अधिकारी को बनाया प्रत्याशी, कभी टीएमसी और ममता बनर्जी के सबसे खास सिपहसालार माने जाने शुभेंदु अधिकारी अब लड़ेंगे ममता के ही सामने, बीजेपी में शामिल होने के बाद शुभेंदु ने किया था ममता को चैलेंज, नंदीग्राम से चुनाव लड़ने पर 50 हजार से ज्यादा वोटों से जितने का किया था दावा, वहीं झारग्राम सीट से बीजेपी ने बीरबाहा हांसदा को बनाया अपना प्रत्याशी

Ff 3
Ff 3
Google search engine