ED को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा

ashok gehlot
ashok gehlot

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ED को लेकर दिया बड़ा बयान, एक्स पर पोस्ट कर कहा- ED ने हमारी नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे से लम्बी पूछताछ कर उनकी छवि खराब करने का किया प्रयास, परन्तु ईमानदारी एवं सत्य के सामने ED को झुकना ही पड़ा, हेमंत सोरेन, संजय राउत, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया समेत तमाम ऐसे विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता हैं जिन्हें अदालत ने जमानत देते हुए ED को लगाई फटकार, कुछ नेताओं की तो गिरफ्तारी को बताया गया अवैध, तो कुछ को जेल में रखने की मंशा को माना गया गलत और ED को निष्पक्षता से काम करने की दी हिदायत भी, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन नेताओं को केवल जमानत के लिए भी जाना पड़ा सुप्रीम कोर्ट तक, जबकि सुप्रीम कोर्ट का प्राथमिक काम नहीं है जमानत देना, यह दिखाता है कि कैसे केन्द्र की NDA सरकार ने ED का किया है दुरुपयोग केवल विपक्षी नेताओं को जेल में डालकर राजनीतिक प्रक्रिया को बाधित करने एवं विपक्षी नेताओं की साख खराब करने के लिए, ED के अधिकारियों को सोचना चाहिए कि उनकी जवाबदेही भारत के संविधान और उनकी सैलरी के लिए टैक्स देने वाली जनता के प्रति है या है केवल भाजपा के नेताओं के प्रति, देश में सरकारें तो आती-जाती रहेंगी पर इन प्रीमियर एजेंसियों को अपनी छवि का रखना चाहिए ख्याल

Google search engine