कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व टोंक विधायक सचिन पायलट आज रहे जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ दौरे पर, इस दौरान पायलट ने जनसभा को संबोधित केंद्र व राज्य सरकार पर साधा जमकर निशाना, केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को नहीं मिला पूर्व बहुमत, दो बैसाखियों पर चल रही है ये सरकार, इस सरकार के लोगों को बार बार संविधान को लेकर देनी पड़ती है सफाई, राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष जब से बने है सत्ता पक्ष के लोगों की हंसी हो गई है गायब, वहीं लोकसभा चुनाव में जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा को लेकर कहा- आपने अनिल चोपड़ा को जिताने के लिए मीटर कसने में नहीं छोड़ी कोई कसर, अनिल चोपड़ा को साजिशपूर्ण तरीके से संसद में जाने से रोका गया, मैं कहना चाहता हूं अनिल चोपड़ा से जब जनता मौका देगी तो छप्पर फाड़ के देगी, वहीं राजस्थान भाजपा के नए प्रभारी राधामोहन दास को लेकर इशारों ही इशारों में कहा- राजस्थान में जो आएगा उसका है स्वागत, राजनीति में अपनी वाणी पर रखना चाहिए संयम, बाकी राजनीति की बात है तो उपचुनाव आ रहे हैं पता चल जाएगा



























