मध्यप्रदेश का बड़ा सियासी अपडेट: आखिर टल गया शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार और लौट आए भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दिल्ली से, सीएम के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और सुहास भगत भी लौट आए वापस, स्टेट हैंगर से सीधेअपने निवास पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, बॉडी लैंग्वेज के जानकारों का मानना ज्यादा खुश होकर नहीं लौटे हैं शिवराज सिंह, ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार टलने के बाद अब प्रदेश की राजनीति में कुछ बड़ा होने की अटकलें एक बार फिर हुईं तेज, वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल आने का कार्यक्रम भी हुआ रद्द, जबकि मंगलवार सुबह सिंधिया को आना था भोपाल

Dssss 5ef839012efbb
Dssss 5ef839012efbb
Google search engine