युवा मोर्चा में वर्चस्व की लड़ाई, जिलाध्यक्ष समर्थकों ने पूर्व जिलाध्यक्ष पर तलवारों से किया हमला: उदयपुर में भाजपा युवा मोर्चा के वर्तमान शहर जिलाध्यक्ष ने पूर्व जिलाध्यक्ष और उनके गुट के सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष पर किया जानलेवा हमला, उदयपुर शहर में पार्टी वर्चस्व को लेकर दिनदहाड़े की गई गुंडागर्दी सीसीटीवी में हुई रिकॉर्ड, फुटेज में जिलाध्यक्ष सन्नी पोखरणा सहित अन्य आरोपी धारदार हथियारों के साथ हैं दिखाई दे रहे, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्र भंडारी शाम करीब 5 बजे अपने कार्यकर्ताओं के साथ भूपालपुरा ऑफिस पर थे बैठे, तभी वहां सन्नी पोखरणा 10-12 समर्थकों के साथ पहुंचा, ऑफिस के बाहर ही हमलावरों को हिमांशु बागड़ी पर कर दिया हमला, हमलावरों ने भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र भंडारी पर भी हमले का किया प्रयास, हमलावरों ने वहां खड़ी हिमांशु बागड़ी की कार में भी की तोड़फोड़, इस दौरान आरोपियों ने हिमांशु बागड़ी के अपहरण की भी कोशिश की, सियासी जानकारों का कहना- उदयपुर में भाजपा की अंदरूनी लड़ाई तब्दील हुई खूनी संघर्ष में, इस संघर्ष में प्रदेश के शीर्षस्थ भाजपा नेताओं का आ सकता है नाम, जिस नेता पर हुआ हमला, वो नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के हैं करीबी, हमला करने वाले सन्नी पोखरणा को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का बताया जा रहा है समर्थन, प्रदेश संगठन के नेताओं के समर्थन से ही पोखरणा बने जिलाध्यक्ष, जबकि कटारिया गजेंद्र भंडारी को बनाना चाहते थे जिलाध्यक्ष, पहले भी दोनों के बीच देखने को मिली थी खींचतान

कटारिया-पूनियां गुट में खूनी संघर्ष!
कटारिया-पूनियां गुट में खूनी संघर्ष!
Google search engine

Leave a Reply