परीक्षा, परीक्षार्थी और परिश्रम, तीनों के साथ कांग्रेस सरकार का छल!- राठौड़ का गहलोत सरकार पर तंज: प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में नकल गिरोह के पकड़े जाने और धांधली की खबरों को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का गहलोत सरकार पर जोरदार हमला, राठौड़ का बयान- परीक्षा,परीक्षार्थी और परिश्रम! तीनों के साथ कांग्रेस सरकार का छल! राजस्थान आज भर्ती परीक्षाओं का बन चुका सबसे बड़ा नकल गिरोह, पिछले एक साल में प्रदेश की सरकार ने करवाई 8 ऐसी परीक्षाएं, जिसमें करीब 60 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी हैं बैठे, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस सरकार पेपर लीक के मामलों में कई बार सच सामने आने पर भी सदैव रही है मौन, प्रदेश में पनप रहे नकल माफिया व उनके संगठित गिरोह द्वारा परीक्षा से पहले ही परीक्षा पेपर का लीक होना सरकार और उनके गठजोड़ की कहानी को स्वत: ही कर रहा है बयां’